Measures:
Computers can be many reasons to Hang. Hang a malfunction in the computer Hardware or Software may be.
1.. सबसे पहले अपने कंप्यूटर का पॉवर सौर्स चेक करवाएं. उसमें प्रोपर अर्थिंग रहनी चाहिए.
2. कंप्यूटर को किसी अच्छे ब्रैंड के UPS के ज़रिये लगायें.
3.कई बार धुल-मिट्टी जाने से कंप्यूटर के पॉवर Supply का फैन जाम हो जाता है, जिससे Supply गरम होने के कारण आग लगने का खतरा हो जाता है. इसके अलावा अपने कंप्यूटर की सर्विस हर छेह महीने मे करवाते रहे. इससे वह ठंडा रहेगा और सही काम करेगा.
4. कंप्यूटर CPU कैबिनेट में मदरबोर्ड, RAM और हार्ड डिस्क आदि होते है. कई बार RAM सॉकेट पर लूज हो जाता है. इसे किसी एक्सपर्ट से चेक कराकर फिर से सॉकेट में लगवा लें. साथ ही यह भी चेक करवा लें की RAM चिप ठीक काम कर रहा हो, नही तो इसे बदल दें. कई बार यह भी देखा गया है कि किसी वजह से कंप्यूटर प्रोसेसर का फैन बंद हो जाता है, जिस कारण प्रोसेसर हिट-अप होने लगता है.
5. Hardware के अलावा कंप्यूटर सॉफ्टवेर की वजह से भी हैंग होता है. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर को ON करें, विंडो स्क्रीन आने से कुछ समय पहले ही F8 दबा दें और और उसे दबाएँ रखें. आपके सामने MENU आ जायगा, इस MENU मे आप safe मोड़ चुन लें. ऐसा करने से विंडो safe मोड़ मे BOOT हो जायगी.
6. Safe मोड़ में BOOT हो जाने पर पहले START पर क्लिक करके RUN में msconfig टाइप करें. आपके सामने SYSTEM CONFIGURATION UTILITY बॉक्स खुल जायगा, इसमें GENERAL TAB में "diagnostic startup load basic devices and services only" पर क्लिक करके OK दबाएँ. हालाकि ऐसा करने के बाद आप सिर्फ बेसिक काम, जैसे किसी फाइल को एडिट आदि ही कर सकते है.
7. कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें. अब कंप्यूटर सिर्फ बेसिफ सॉफ्टवेर कम्पोनेंट्स ही लोड करेगा. बताए गए प्रोसेस को करने के बाद इसे नोर्मल करना ठीक रहता है. जिसके लिए ऊपर बताये प्रोसेस को दोहराएँ और General Tab में Normal वाले आप्शन पर क्लिक करके OK बटन दबाएँ. इसके बाद कुछ देर तक चेक करें की कंप्यूटर हैंग हो रहा है?
8. अगर अब भी कंप्यूटर हैंग हो रहा हो तो DATA का बैकप लें और कंप्यूटर में Windows Os दुबारा लोड करवा लें. अगर यह Boot होने के बाद हैंग न करे तो कोई सॉफ्टवेर application या सॉफ्टवेर ड्राईवर ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसके लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद लें. वह सभी सॉफ्टवेर ड्राईवर या application को चेक करके बता देगा की कौन सा सॉफ्टवेर कंप्यूटर को हैंग कर रहा है.
Computers can be many reasons to Hang. Hang a malfunction in the computer Hardware or Software may be.
1.. सबसे पहले अपने कंप्यूटर का पॉवर सौर्स चेक करवाएं. उसमें प्रोपर अर्थिंग रहनी चाहिए.
2. कंप्यूटर को किसी अच्छे ब्रैंड के UPS के ज़रिये लगायें.
3.कई बार धुल-मिट्टी जाने से कंप्यूटर के पॉवर Supply का फैन जाम हो जाता है, जिससे Supply गरम होने के कारण आग लगने का खतरा हो जाता है. इसके अलावा अपने कंप्यूटर की सर्विस हर छेह महीने मे करवाते रहे. इससे वह ठंडा रहेगा और सही काम करेगा.
4. कंप्यूटर CPU कैबिनेट में मदरबोर्ड, RAM और हार्ड डिस्क आदि होते है. कई बार RAM सॉकेट पर लूज हो जाता है. इसे किसी एक्सपर्ट से चेक कराकर फिर से सॉकेट में लगवा लें. साथ ही यह भी चेक करवा लें की RAM चिप ठीक काम कर रहा हो, नही तो इसे बदल दें. कई बार यह भी देखा गया है कि किसी वजह से कंप्यूटर प्रोसेसर का फैन बंद हो जाता है, जिस कारण प्रोसेसर हिट-अप होने लगता है.
5. Hardware के अलावा कंप्यूटर सॉफ्टवेर की वजह से भी हैंग होता है. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर को ON करें, विंडो स्क्रीन आने से कुछ समय पहले ही F8 दबा दें और और उसे दबाएँ रखें. आपके सामने MENU आ जायगा, इस MENU मे आप safe मोड़ चुन लें. ऐसा करने से विंडो safe मोड़ मे BOOT हो जायगी.
6. Safe मोड़ में BOOT हो जाने पर पहले START पर क्लिक करके RUN में msconfig टाइप करें. आपके सामने SYSTEM CONFIGURATION UTILITY बॉक्स खुल जायगा, इसमें GENERAL TAB में "diagnostic startup load basic devices and services only" पर क्लिक करके OK दबाएँ. हालाकि ऐसा करने के बाद आप सिर्फ बेसिक काम, जैसे किसी फाइल को एडिट आदि ही कर सकते है.
7. कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें. अब कंप्यूटर सिर्फ बेसिफ सॉफ्टवेर कम्पोनेंट्स ही लोड करेगा. बताए गए प्रोसेस को करने के बाद इसे नोर्मल करना ठीक रहता है. जिसके लिए ऊपर बताये प्रोसेस को दोहराएँ और General Tab में Normal वाले आप्शन पर क्लिक करके OK बटन दबाएँ. इसके बाद कुछ देर तक चेक करें की कंप्यूटर हैंग हो रहा है?
8. अगर अब भी कंप्यूटर हैंग हो रहा हो तो DATA का बैकप लें और कंप्यूटर में Windows Os दुबारा लोड करवा लें. अगर यह Boot होने के बाद हैंग न करे तो कोई सॉफ्टवेर application या सॉफ्टवेर ड्राईवर ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसके लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद लें. वह सभी सॉफ्टवेर ड्राईवर या application को चेक करके बता देगा की कौन सा सॉफ्टवेर कंप्यूटर को हैंग कर रहा है.
No comments:
Post a Comment